पाक में नकली दवा से मृतकों की संख्या 40 पहुंची

पाक में नकली दवा से मृतकों की संख्या 40 पहुंची

लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खांसी की मिलावटी दवा पीने से कम से कम 12 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही गत महीने से लेकर अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इस सप्ताह मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। इसमें से 18 लोगों की मौत गुजरावाला और तोबा टेक सिंह जिलों में हुई जबकि बाकी लोग प्रांतीय राजधानी लाहौर में मारे गए। अन्य 40 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। लाहौर में पिछले महीने इस मिलावटी दवा ने 20 पुरुषों की जान ले ली थी। इनमें से अधिकतर नशीली दवाओं के आदी थे।

पंजाब स्वास्थ्य सचिव आरिफ नदीम ने कहा कि हाल में मरने वाले लोगों ने डेक्सट्रोमिथोर्फन नाम की खांसी की दवा पी थी। गुजरांवाला और तोबा तेक सिंह में होने वाली मौतें लाहौर में होने वाली मौतों से मिलती जुलती थीं। नदीम ने बताया कि खांसी की दवा में अत्यधित मात्रा में सक्रिय अवयव इन मौतों के लिए जिम्मेदार थे। गुजरावाला जिले के कार्यकारी स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद अशरफ ने कहा, ‘हमने जिले के अधिकतर मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर इस दवा के स्टाक जब्त कर लिये हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 22:45

comments powered by Disqus