'पाक में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं' - Zee News हिंदी

'पाक में परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं'

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा है कि देश के परमाणु हथियार मौजूदा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के शासन में सुरक्षित नहीं हैं जिस पर सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की और उनके आरोप को बेबुनियाद करार दिया है। कुरैशी ने सिंध के घोटकी में एक जनसभा में कहा कि पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के नेतृत्व में सुरक्षति नहीं है।

 

हाल ही में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी का साथ छोड़ने वाले कुरैशी ने इसी जनसभा में पूर्व क्रिक्रेटर इमरान खान की तहरीक ए इंसाफ पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया । राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पूर्व सहयोगी कुरैशी पाकिस्तान के एक ऐसे शीर्ष नेता हैं, जिन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार सुरक्षित नहीं हैं। उनका बयान ऐसे समय में आया है जब पश्चिमी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार तालिबान आतंकियों के हाथ में पहुंच सकते हैं।

 

हालांकि पूर्व विदेश मंत्री ने इस बात का ब्यौरा नहीं दिया कि कैसे पाकिस्तान के परमाणु हथियार असुरक्षित हैं लेकिन उन्होंने कहा कि वह कराची में अगली जनसभा में इस बारे में विस्तार से बताएंगे।

(एजेंसी)

First Published: Monday, November 28, 2011, 20:17

comments powered by Disqus