Last Updated: Saturday, February 2, 2013, 00:14
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिम क्षेत्र में जुमे की नमाज के बाद शियाओं की एक मस्जिद के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया जिससे कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गये। यह आत्मघाती विस्फोट उस समय हुआ जब लोग खबर पख्तूनख्वा प्रांत के हांगू कस्बे में पाट बाजार में मौजूद मस्जिद से बाहर आ रहे थे ।
चश्मदीदों का कहना है कि शुक्रवार की नमाज के बाद लोग वहां से निकलकर पास स्थित सुन्नी मस्जिद जा रहे थे तभी विस्फोट हुआ। हांगू के पुलिस प्रमुख मियां मोहम्मद सईद ने इस बात की पुष्टि की कि इस हमले को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया था। अन्य अधिकारियों ने बताया कि उन्हें हमलावर का सिर और धड़ दोनों मिल गए हैं।
सईद ने बताया कि हमले में शिया लोगों को निशाना बनाया था लेकिन पास स्थित सुन्नी मस्जिद से बाहर आ रहे लोग भी उसकी जद में आ गए। अधिकारियों का कहना है कि करीब 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि अन्य लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।
किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हांगू में शियाओं की अच्छी खासी जनसंख्या है और पिछले कुछ वषरें में यहां बड़ी संख्या में जातीय हमले हुए हैं। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी और बचाव दल के कर्मचारी घायलों और मृतकों को पास के अस्पतालों में ले गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 1, 2013, 22:34