Last Updated: Thursday, February 21, 2013, 08:22

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने उस विवादास्पद बिल पर दस्तखत कर दिये जिसके तहत पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों को फोन टेप करने और ई मेल संदेशों पर नजर रखने का अधिकार मिल जायेगा।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस बिल पर राष्ट्रपति जरदारी ने हस्ताक्षर कर दिये। इस बिल को संसद के निचले सत्र नेशनल असेंबली द्वारा 20 दिसंबर को पारित कर दिया गया था और एक फरवरी को सीनेट ने पारित कर दिया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 21, 2013, 08:22