Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 23:52
इस्लामाबाद : दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आज सड़क पर कार्यरत श्रमिकों के एक समूह पर अज्ञात बंदूकधारियों की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में 10 लोग मारे गए और चार अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि यह घटना मास्तुंग जिले के दाश्त क्षेत्र में हुई।
अधिकारियों ने बताया कि श्रमिकों के समूह पर की गई अंधाधुंध गोलीबारी में पांच व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। किसी भी समूह ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन आमतौर पर ऐसी घटनाओं के लिए बलूच राष्ट्रवादी समूहों पर आरोप लगाया जाता है। क्वेटा में हुई एक अन्य घटना के तहत किली मुबारक क्षेत्र में एक वाहन में आग लग गई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हुए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 23:52