पाक में बनी अफगान के खुफिया प्रमुख पर हमले की योजना: करजई

पाक में बनी अफगान के खुफिया प्रमुख पर हमले की योजना: करजई

पाक में बनी अफगान के खुफिया प्रमुख पर हमले की योजना: करजईकाबुल : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने आज कहा कि देश के खुफिया प्रमुख को नुकसान पहुंचाने वाले आत्मघाती हमले की योजना पड़ोसी देश पाकिस्तान में बनी थी। उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को इस्लामाबाद के समक्ष उठाएंगे।

राष्ट्रपति ने बृहस्पतिवार को काबुल में असदुल्ला खालिद पर हमले के लिए पाकिस्तान पर प्रत्यक्ष रूप से आरोप नहीं लगाया लेकिन कहा कि ‘मजबूत हाथों के शामिल हुए बगैर’ तालिबान इस हमले को अंजाम देने में सफल नहीं होता।

राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय (एनडीएस) के प्रमुख पर हुए हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है । इस हमलावर ने बम अपने अंत:वस्त्रों में छुपा रखा था। वह खुद को तालिबान का शांतिदूत बता रहा था।

करजई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम इतना जानते हैं कि मेहमान बनकर असदुल्ला खालिद से मिलने आया व्यक्ति पाकिस्तान से आया था । हम इसे पूर्णरूप से जानते हैं । यह स्पष्ट है ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस हमले की साजिश... पाकिस्तान के क्वेटा शहर में रची गई है । मैं इस मुद्दे को पाकिस्तान के समक्ष उठाउंगा ।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह पेशेवर और योजनाबद्ध हमला था... मजबूत लोग मिले हुए हैं । (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 23:22

comments powered by Disqus