Last Updated: Saturday, May 12, 2012, 07:05
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी शहर पेशावर में सुरक्षा बलों की एक गाड़ी के सड़क किनारे रखे गए बम की चपेट में आने से एक पुलिसकर्मी की मौत हो गयी जबकि 17 अन्य घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुलबहार इलाके में पुलिस गाड़ी को निशाना बना कर मुख्य सड़क पर बम रखा गया था। विस्फोट में पुलिस वैन क्षतिग्रस्त हो गया और कुछ अन्य वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।
घायलों को एक निकटवर्ती अस्पताल में पहुंचाया गया जहां एक पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर बतायी है। विस्फोट के बाद सड़क को बंद कर दिया गया। पुलिस वैन के जरिए कैदियों को एक अदालत में ले जाया जा रहा था।
यह पता नहीं चल पाया है कि कैदियों के बीच में क्या कोई आतंकी भी था। हमले की किसी भी गुट ने जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 12, 2012, 12:35