Last Updated: Saturday, February 23, 2013, 18:30
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से में एक मिनी बस के नहर में गिर जाने से उसमें सवार 19 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बस में सवार लोग कल खबर पख्तूनख्वा के चरसद्दा शहर में एक शादी समारोह में शरीक होने जा रहे थे।
भारी बारिश के चलते नहर में पानी लबालब भरा हुआ था। बचाव दल ने नहर से 19 शव निकाले हैं और आठ घायलों को पेशावर स्थित लेडी रिडींग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ घायलों की स्थिति नाजुक है। मृतकों में पांच महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस अधिकारी जावेद खान ने मीडिया को बताया कि मिनी बस में 35 लोग सवार थे। कुछ यात्री लापता हैं और उनकी तलाश जारी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 23, 2013, 18:30