Last Updated: Tuesday, September 27, 2011, 03:05
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सोमवार देर रात स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक बस के दर्रे में गिर जाने से 37 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए. बस सैर पर गए फैसलाबाद के मिलात पब्लिक ग्रामर स्कूल के बच्चों को लेकर कालार कहार से लौट रही थी. घटना चाकवाल शहर में हुई.
यातायात पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि इस्लामाबाद से लाहौर जाते वक्त चालक ने बस पर अपना नियंत्रण खो दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मलिक एहसान ने कहा कि दुर्घटना ब्रेक फेल होने के कारण हुई. स्थानीय मीडिया ने इसके लिए बस में क्षमता से ज्यादा लोगों के सवार होने और कम रोशनी को जिम्मेदार ठहराया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना स्थल से 37 शव बरामद हुए हैं. 20 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इनमें से कुछ को रावलपिंडी सैनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि बस की क्षमता सिर्फ 72 लोगों की थी जबकि उसमें 110 बच्चे और शिक्षक सवार थे.
बच्चे दो मशहूर पर्यटन स्थलों कालार कहार और खेवरा पिकनिक के लिए गए थे. पुलिस और बचाव दल को शवों और घायलों को बाहर निकालने के लिए बस के एक हिस्से को काटना पड़ा. अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी.
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 27, 2011, 14:44