Last Updated: Friday, August 9, 2013, 15:16
कराची : पाकिस्तान के क्वेटा की एक सुन्नी मस्जिद के बाहर कुछ अज्ञात लोगों की ओर से की गयी गोलीबारी में कम से कम नौ नमाजी मारे गए जबकि 20 अन्य जख्मी हो गए।
क्वेटा पुलिस के मुताबिक, हमलावरों के निशाने पर पूर्व प्रांतीय मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता अली मदद जातक थे पर वह बाल-बाल बच गए।
गौरतलब है कि क्वेटा में एक दिन पहले ही हुए फिदायीं हमले में कम से कम 38 लोगों ने जान गंवायी थी। पुलिस ने कहा कि शहर के पूर्वी बाइपास इलाके में स्थित मस्जिद से ईद की नमाज पढ़कर बाहर आ रहे लोगों पर बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।
यह हमला कल हुई उस घटना के बाद हुआ है जिसमें एक फिदायीं बम हमलावर ने कम से कम 38 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। मारे गए लोगों में ज्यादातर पुलिसकर्मी थे। कल हुए हमले में करीब 50 लोग जख्मी भी हुए थे।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने क्वेटा में गोलीबारी की घटना की कड़ी निंदा की है। हमले में मारे गए लोगों के प्रति शोक जताते हुए शरीफ ने कहा कि मुल्क आतंकवाद रूपी राक्षस का सामना कर रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि आतंकवाद की समस्या पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
बलूचिस्तान प्रांत का शहर क्वेटा आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा से बुरी तरह प्रभावित रहा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 9, 2013, 15:16