पाक में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य होगा ?

पाक में महिलाओं को हिजाब पहनना अनिवार्य होगा?

कराची : जमात ए इस्लामी पार्टी ने पाकिस्तान में सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के हिजाब पहनने को अनिवार्य बनाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। पार्टी की महिला शाखा कई शहरों में प्रदर्शन कर पहले से ही हिजाब को संविधान का हिस्सा बनाने और पाकिस्तान में इसे अनिवार्य करने की मांग कर रही है।

पार्टी कल ‘हिजाब दिवस’ मनाएगी। पार्टी की महिला शाखा की उप महासचिव दुर्दाना सिद्दकी ने कहा, हमारे समाज पर पश्चिमी मूल्यों का आक्रमण हो रहा है। उन्होंने कहा, हम हिजाब दिवस के जरिए इसका विरोध करने वाले तत्वों को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि हिजाब न सिर्फ हमारे धार्मिक दायित्वों का हिस्सा है , बल्कि एक मौलिक अधिकार भी है। यह महिलाओं के लिए एक कवच है। इस बीच, सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता शर्मिला फारूकी ने स्पष्ट कर दिया कि हिजाब पहनने के बारे में महिलाओं का फैसला निजी रहेगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 4, 2012, 08:53

comments powered by Disqus