पाक में मौलवी ने सरकार को अल्टीमेटम दिया

पाक में मौलवी ने सरकार को अल्टीमेटम दिया

पाक में मौलवी ने सरकार को अल्टीमेटम दियाइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रभावशाली मौलवी ताहिर अल कादरी ने चुनाव सुधार के लिए अपना अभियान तेज करते हुए राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को पूर्वाह्न 11 बजे तक भंग करने का आह्वान किया है।

इस्लामाबाद के बीचोंबीच जिन्ना एवेन्यू में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कादरी ने दावा किया कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ और संघीय मंत्री ज्यादा समय तक पद पर नहीं रहेंगे।

कादरी ने कहा कि मैं राष्ट्रीय और प्रांतीय एसेंबली को भंग करने के लिए आपको सुबह तक का समय देता हूं, अन्यथा कल लोग इस पर फैसला करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार और एसेंबली का समय खत्म हो चुका है। चुनाव सुधार के लिए सरकार पर दबाव बनाने के वास्ते कादरी ने कल ‘लांग मार्च’ की शुरुआत की ।

कादरी ने चुनाव आयोग को भंग करने के साथ ही न्यायपालिका और सेना के साथ मशविरा कर एक कामचलाउ सरकार गठित करने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 10:18

comments powered by Disqus