पाक में वायुसेना की वैन को निशाना बनाकर विस्फोट, दस की मौत

पाक में वायुसेना की वैन को निशाना बनाकर विस्फोट, दस की मौत

पाक में वायुसेना की वैन को निशाना बनाकर विस्फोट, दस की मौत इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत पूर्वोत्तर के पेशावर शहर के बाहरी इलाके में आज वायुसेना की एक वैन को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में कम से कम दस लोग मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पीएएफ की वैन स्थानीय वायुसेना अड्डे की ओर बढ़ रही थी कि उसी दौरान बादेबहार इलाके में एक कार में लगायी गयी विस्फोटक सामग्री में विस्फोट किया गया। शक्तिशाली विस्फोट की चपेट में समीप से गुजर रही यात्रियों से भरी एक बस भी इसकी चपेट में आ गयी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दस लोग मौके पर ही मारे गए।

विस्फोट में पीएएफ के किसी जवान के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई पक्की सूचना नहंी मिली है। लेडी रीडिंग हास्पिटल के अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल में 22 घायल लोगों को लाया गया है जिनमें तीन बच्चे और तीन महिलाएं और सात शव शामिल हैं । स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों में घायलों और शवों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वैन में पीएएफ का कोई वरिष्ठ अधिकारी सवार नहीं था ।

चश्मदीद गवाहों ने बताया कि विस्फोट के समय वैन सवारियों से भरी थी और उसे कोई सुरक्षा कवच भी उपलब्ध नहीं था। टेलीविजन पर दिखाए गए फुटेज से पता चलता है कि विस्फोट में पीएएफ वैन नष्ट हो गयी जबकि बस को भारी क्षति पहुंची। दोनों वाहनों की खिड़कियां बुरी तरह चकनाचूर हो गयीं। विस्फोट से दस दुकानों को भी नुकसान पहुंचा। पुलिस ने विस्फोट के लिए दस किलोग्राम विस्फोटक सामग्री का इस्तेमाल किए जाने का अनुमान लगाया है। अभी किसी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि सामान्यत: ऐसे हमलों के लिए पाकिस्तानी तालिबान को जिम्मेदार माना जाता रहा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 19, 2012, 18:46

comments powered by Disqus