Last Updated: Saturday, November 24, 2012, 14:25
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत खबर-पख्तुनख्वा प्रांत में डेरा इस्माइल खान जिले के बाहरी इलाके में स्थित एक इमामबाड़े से निकले शिया जुलूस को निशाना बनाकर सड़क किनारे रखे गए एक बम में विस्फोट से सात व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए। मुहर्रम के माह में बहुसंख्यक समुदाय पर हमले की यह ताजा घटना है।
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस ने बताया कि बम को एक कूड़े के ढेर में छिपाया गया था। जुलूस शहर के मुख्य जुलूस में शामिल होने जा रहा था।
विस्फोट में चार बच्चे सहित सात व्यक्तियों की मौत हो गई। घायलों में दो बच्चे और एक पुलिसकर्मी शामिल है जिन्हें पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बम तकरीबन 10 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ और बाल बियरिंग से तैयार किया गया। टेलीविजन के दृश्यों में कई मकानों की दीवारों में बाल बियरिंग धंसी दिखायी दी।
विस्फोट के तुरंत बाद अधिकारियों ने डेरा इस्माइल खान में सुरक्षा और कड़ी कर दी। जिले में सेना बुला ली गयी है। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में 4000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 24, 2012, 14:25