Last Updated: Friday, August 17, 2012, 22:57
कराची/इस्लामाबाद : कराची में शुक्रवार को शिया छात्रों के एक समूह पर गोलियों और बम से हुए हमले में दो की मौत हो गई जबकि करीब 19 लोग घायल हो गए।
घटना से एक दिन पहले ही बलूचिस्तान में शिया समुदाय के 25 लोगों को बसों से उतारकर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।
इमामिया स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के सदस्य बस में सवार हो कर ‘यौम-अल-कुद्स’ मनाने जा रहे थे तभी अज्ञात बंदूकधारियों ने उनपर हमला कर दिया।
रमजान महीने के अंतिम शुक्रवार को फलस्तीनियों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए ‘यौम-अल-कुद्स’ मनाया जाता है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलीबारी में कम से कम पांच लोग घायल हो गए ।
इस घटना के कुछ ही मिनट बाद शिया मुसलमानों के संगठन इमामिया स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन के कुछ सदस्य दूसरी बस में सवार हो कर जा रहे थे तभी कराची के सफारी पार्क के पास उनके बस पर रिमोट से नियंत्रित बम से हमला किया गया ।
बस का एक हिस्सा विस्फोट से क्षतिग्रस्त हो गया और करीब आधा दर्जन कारें औ।र मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 17, 2012, 20:17