पाक सजा पूरी कर चुके भारतीय मछुआरे रिहा

पाक में सजा पूरी कर चुके भारतीय मछुआरे रिहा

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा की यात्रा के प्रति सद्भावना व्यक्त करते हुए उन सभी भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया जो अपनी सजा पूरी कर चुके हैं। पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने यहां भारतीय विदेश मंत्री के साथ नए उदार वीजा समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा, ‘कृष्णा की यात्रा के प्रति सद्भावना व्यक्त करते हुए उन सभी भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया गया है जो सजा पूरी कर चुके हैं।’

उन्होंने कहा कि वीजा समझौते पर हस्ताक्षर ‘मित्रता की भावना’ के तौर पर किए गए हैं। मलिक ने कहा, ‘हमने अधिकतर चीजों को उदार बना दिया है। यह बहुत महत्वपूर्ण कदम है।’ आतंकवाद के मुद्दे पर मलिक ने कहा कि समुद्र के रास्ते इस खतरे से निपटने के लिए दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 8, 2012, 19:05

comments powered by Disqus