Last Updated: Tuesday, October 30, 2012, 15:32
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज एक वैन के तेज गति से आ रहे ट्रक से टकरा जाने के कारण महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 24 लोगों की मौत हो गयी । अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा बहावलपुर में एक व्यस्त राजमार्ग पर हुआ।
यह वैन बहावलपुर से अहमदपुर शरकिया जा रही थी कि रास्ते में ट्रक से जा टकरायी । 12 लोगों की दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी तथा 12 अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मृतकों में सात महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं । कई लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है ।
राहत दलों को शवों और घायलों को निकालने के लिए वैन को काटना पड़ा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 30, 2012, 15:32