पाक में सैन्य चौकी पर हमला, 26 मरे - Zee News हिंदी

पाक में सैन्य चौकी पर हमला, 26 मरे

इस्लामाबाद : उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत कुर्रम कबीलाई क्षेत्र में सामरिक महत्व की एक चौकी पर हमला किया गया जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में 18 उग्रवादी और कम से कम आठ सुरक्षाकर्मी मारे गए।
टीवी चैनलों ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान की सीमा के साथ लगते शिदानो डांड इलाके में एक चौकी पर हमले में उग्रवादियों ने पांच सुरक्षाकर्मियों का अपहरण भी कर लिया।

 

अधिकारियों ने बताया कि इस हमले के बाद दोनों पक्षों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ जिसमें 8 सैनिक तथा 18 उग्रवादी मारे गए। अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। गौरतलब है कि कुर्रम एजेंसी के जोगी इलाके में हाल ही में संघर्ष में 14 सैनिक तथा 80 से अधिक उग्रवादी मारे जा चुके हैं। इस इलाके में तालिबान सामरिक रूप से महत्वपूर्ण पहाड़ियों से सैनिकों को निशाना बना रहे हैं। सैनिकों ने पिछले दिनों इलाके से उग्रवादियों को खदेड़ने के बाद पहाड़ी पर कब्जा जमा लिया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 17:47

comments powered by Disqus