पाक में हमला, एएनपी नेता सहित 6 मरे

पाक में हमला, एएनपी नेता सहित 6 मरे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बुनेर जिले में शनिवार को मोटरसाइकिल सवार आत्मघाती हमलावर की ओर से किए गए विस्फोट में तालिबान विरोधी नेता सहित छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार यह विस्फोट खबर-पख्तूनख्वा प्रांत के बुनरे जिले के डागर इलाके में किया गया। इसमें अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) के नेता फतेह खान, उनके तीन अंगरक्षक और दो राहगीर मारे गए।

विस्फोट खान के दफ्तर के निकट हुआ। पुलिस उप महानिरीक्षक अख्तर हयात ने कहा कि यह आत्मघाती हमला था और हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार था। तीन घायलों को निकट के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

इस आतंकी संगठन के प्रवक्ता अहसानुल्ला अहसन ने दावा कि यह हमला खान को निशाना बनाकर किया था। खान तालिबान के धुर विरोधी थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 3, 2012, 20:09

comments powered by Disqus