पाक में हमलों के पीछे अलकायदा: CIA - Zee News हिंदी

पाक में हमलों के पीछे अलकायदा: CIA

इस्लामाबाद : अमेरिकी मैरीन कमांडो द्वारा ओसामा बिन लादेन के ठिकाने से जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चला है कि अलकायदा ने पाकिस्तान में बड़े हमलों की साजिश रची थी। यह जानकारी शुक्रवार को एक मीडिया रपट में सामने आई है।

 

समाचार पत्र 'डॉन' में प्रकाशित एक रपट के अनुसार, अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने, पिछले वर्ष मई में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एबटाबाद स्थित उसके ठिकाने से अमेरिकी सील्स कमांडो द्वारा जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर, पाकिस्तान के साथ खुफिया जानकारी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि अलकायदा ने पाकिस्तान के अंदर बड़े हमलों की साजिश रची थी।

 

लादेन के मारे जाने से पहले अलकायदा प्रमुख ने अयमान अल-जवाहिरी और अन्य वरिष्ठ अलकायदा सदस्यों के साथ मिलकर पाकिस्तान पर अंधाधुंध हमले करने की योजना तैयार की थी।

 

मीडिया रपट में कहा गया है कि अमेरिका ने दस्तावेजों से प्राप्त कुछ जानकारियां ब्रिटेन जैसे कुछ मित्र राष्ट्रों की खुफिया एजेंसियों के साथ साझा की हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब सीआईए ने पाकिस्तान के साथ इस तरह की जानकारी साझा की है।

 

ज्ञात हो कि कमांडो कार्रवाई के बाद अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में काफी तनाव आ गया था। लादेन के खिलाफ यह कार्रवाई पाकिस्तानी सेना को सूचित किए बगैर की गई थी। अमेरिकी कमांडो स्टेल्थ हेलीकॉप्टर पर सवार होकर लादेन के ठिकाने पर पहुंचे थे। (एजेंसी)

 

First Published: Friday, April 27, 2012, 15:20

comments powered by Disqus