पाक में हवाई हमले में 29 आतंकी मारे गए

पाक में हवाई हमले में 29 आतंकी मारे गए

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में लड़ाकू विमानों द्वारा किये गये हवाई हमले में 29 आतंकवादियों को मार गिराया और उनके कई ठिकाने नष्ट कर दिये।

हमलों में ओराकजई और खायबर के कबायली इलाकों में उग्रवादियों को निशाना बनाया गया। ओराकजई में तनबोह, अर्घांजू और सपरसोक इलाके पर हमले किये गये। टीवी चैनलों के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यहां हमले में नौ उग्रवादी मारे गये और कई घायल हो गये। साथ ही इस इलाके में तीन ठिकाने नष्ट कर दिये गये।

वहीं खायबर इलाके में हमले में 20 उग्रवादियों को मार गिराया गया और चार ठिकाने नष्ट कर दिये। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 21, 2013, 10:01

comments powered by Disqus