Last Updated: Friday, August 10, 2012, 23:28
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश के सिंध प्रांत में हिंदू परिवारों में ‘असुरक्षा की भावना’ होने संबंधी खबरों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को अल्पसंख्यकों की शिकायतों को दूर करने के निर्देश दिए हैं।
जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने शुक्रवार को बताया कि राष्ट्रपति ने सिंध के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे स्थिति का आकलन करने के बाद उन्हें एक रिपोर्ट सौंपे।
बाबर ने बताया कि राष्ट्रपति ने इसके साथ ही तीन सांसदों की एक समिति गठित की ताकि वे उनकी ओर से हिंदुओं के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए सिंध के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करें और उनकी सुरक्षा और भलाई को लेकर उन्हें भरोसा दें।
समिति में हरि राम, लाल चंद और संघीय मंत्री मौला बख्श चांदियो शामिल हैं। जरदारी ने यह कदम मीडिया में यह खबरें आने के बाद उठाया कि ढाई सौ पाकिस्तानी हिंदुओं का एक समूह तीर्थयात्रा पर भारत जा रहा है और उसका वापस देश में लौटने का इरादा नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 10, 2012, 23:28