पाक: मेमोगेट कांड की जांच रिपोर्ट तैयार

पाक: मेमोगेट कांड की जांच रिपोर्ट तैयार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आशंकित तख्तापलट को रोकने के लिए अमेरिका की मदद मांगने से संबंधित रहस्यमय मेमो की जांच में लगे न्यायिक आयोग ने अपनी अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली है। आयोग के प्रमुख काजी फैज ईसा ने यह जानकारी दी। आयोग के अध्यक्ष और बलोचिस्तान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ईसा ने कहा कि यह रिपोर्ट उच्चतम न्यायालय को एक सीलबंद लिफाफे में भेजी जाएगी।

आयोग की जांच के संबंध में संवाददाताओं से बात करते हुए ऐसा ने महान्यायवादी और दूसरी सरकारी संस्थाओं को उनकी मदद के लिए धन्यवाद दिया। उच्चतम न्यायालय ने पाकिस्तानी-अमेरिकी व्यवसायी मंसूर एजाज द्वारा सार्वजनिक किए गए कथित मेमो की जांच के लिए पिछले साल 30 दिसंबर को तीन न्यायाधीशों वाले इस जांच आयोग का गठन किया था।
एजाज ने कहा था कि उसने पिछले साल मई में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में ओसामा बिन लादेन की हत्या के तुरंत बाद यह मसौदा तैयार किया और उसे अमेरिकी सेना को भेजा। एजाज ने साथ ही कहा कि उसने अमेरिका में पाकिस्तान के तत्कालीन राजदूत हुसैन हक्कानी के निर्देश पर ऐसा किया।

इस मसौदे के सार्वजनिक होने के बाद हक्कानी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। कई विश्लेषकों का कहना है कि एजाज ने ऐसा पाकिस्तान के सुरक्षा तंत्र के इशारे पर हक्कानी को उनके पद से हिटाने के लिए किया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 00:19

comments powered by Disqus