पाक राजूदत शेरी रहमान पर ईशनिंदा का मामला

पाक राजूदत शेरी रहमान पर ईशनिंदा का मामला

लाहौर : अमेरिका में पाकिस्तान की राजूदत शेरी रहमान पर उनके देश में ईशनिंदा का मामला दर्ज किया गया है। रहमान ने एक टीवी शो पर ईशनिंदा संबंधी बयान दिया था।

इस मामले के तहत उनको फांसी की सजा भी हो सकती है। मुल्तान शहर में पुलिस ने रहमान के खिलाफ यह मामला दर्ज किया। उन्होंने 2010 में एक टीवी शो पर ऐसा बयान दिया था जिसे ईशनिंदा करार दिया जा रहा है। रहमान के खिलाफ फहीम अख्तर गिल नाम के व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसका दावा है कि देश में ईशनिंदा कानून पर उनका बयान भी ईशनिंदा है।

गिल ने सुप्रीम कोर्ट में इस संबंध में याचिका दायर की थी जिसने पुलिस को कानून के अनुसार कदम उठाने का आदेश दिया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 22, 2013, 00:34

comments powered by Disqus