Last Updated: Sunday, December 4, 2011, 15:15
लाहौर : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने कश्मीर समस्या, अमेरिका के साथ रिश्ते, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध सहित अहम राष्ट्रीय और लंबित मुद्दों की समीक्षा करने की योजना बनाई है।
गिलानी ने कहा कि सरकार इन मुद्दों की शर्तों की समीक्षा करेगी, जिसमें वह नीतियां भी शामिल हैं जो पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ के शासनकाल में बनाई गई थी। गिलानी ने इन मुद्दों में कश्मीर समस्या के भी शामिल होने का जिक्र किया लेकिन यह ब्योरा नहीं दिया कि सरकार अपनी नीतियों की समीक्षा किस तरह से करने का इरादा रखती है।
उन्होंने कहा कि समीक्षा में आतंकवाद के खिलाफ युद्ध और अमेरिका एवं नाटो के साथ देश का सहयोग जैसे मुद्दे शामिल हैं। उन्होंने टिप्पणी की कि अफगान-पाक सीमा पर 26 नवंबर के नाटो हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने के बाद नीति में बदलाव जरूरी हो गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, December 4, 2011, 20:46