Last Updated: Tuesday, April 24, 2012, 16:07
इस्लामाबाद : लाहौर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में तीन लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। पुलिस ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर यह विस्फोट हुआ। प्लेटफार्म पर काफी संख्या में यात्री मौजूद थे।
पुलिस ने विस्फोट-स्थल को चारों तरफ से घेर लिया है और राहत एवं बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। पुलिस अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया कि विस्फोट प्लैटफार्म नम्बर दो पर शाम करीब छह बजकर 40 मिनट पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट में कम से कम तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
विस्फोट के लिए किस तरह के विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया अभी फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हुई है। सुरक्षा बलों ने विस्फोट के बाद रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों की घेराबंदी कर दी। घायलों को आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 24, 2012, 22:33