'पाक लौटते ही गिरफ्तार होंगे मुशर्रफ' - Zee News हिंदी

'पाक लौटते ही गिरफ्तार होंगे मुशर्रफ'

लाहौर : पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ जब भी स्वदेश लौटेंगे, उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पंजाब प्रांत के गवर्नर लतीफ खोसा ने यह एलान किया है।

 

सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के वरिष्ठ नेता खोसा ने संवाददाताओं से कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले की सुनवाई कर रही एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित कर रखा है। मुशर्रफ को वापस आने पर गिरफ्तार किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि बेनजीर हत्याकांड में सात अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग लगाया गया और कई अन्य लोगों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं।

 

मुशर्रफ इन दिनों ब्रिटेन और दुबई में स्व-निर्वासित जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नामक एक पार्टी भी बनाई है और वह अगले साल 23 मार्च को पाकिस्तान लौटने की इच्छा जता चुके हैं। वह अप्रैल, 2009 से देश से बाहर हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 16:14

comments powered by Disqus