पाक वकील भारत आने को तैयार - Zee News हिंदी

पाक वकील भारत आने को तैयार

इस्लामाबाद : मुंबई हमले में संलिप्तता के आरोपी सात पाकिस्तानी संदिग्धों के वकीलों ने आतंकवाद निरोधी अदालत में आज कहा कि पांच वकील न्यायिक आयोग के अंग के रूप में भारत जाने को तैयार हैं।

 

रावलपिंडी की अदियाला जेल में न्यायाधीश शाहिद रफीक की ओर से बंद कमरे में की गई सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के वकीलों ने पांच वकीलों के नाम बताए जो आयोग में शामिल होने को तैयार हैं। अदालत में इन पांच वकीलों के पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज सौंपे गए। इन वकीलों में लश्कर ए तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी के वकील ख्वाजा सुलतान, रियाल चीमा, असाम बिन हरीर और फखर ए हयात शामिल हैं।

 

सुलतान ने अदालत में एक आवेदन दर्ज कर अदालत से अनुरोध किया कि वह संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के वकीलों को बचाव पक्ष के वकीलों को भारत की निर्धारित यात्रा के ब्यौरे खासकर सुरक्षा इंतजाम से अवगत कराने का निर्देश दे। न्यायाधीश रफीक ने एफआईए के विशेष जांच दल के प्रमुख खालिद कुरैशी से इस यात्रा के बारे में बचाव पक्ष के वकीलों को सभी संबंधित बातों की जानकारियों उपलब्ध कराने को कहा। उसके बाद न्यायाधीश ने तीन जनवरी तक के लिए मामले की सुनवाई स्थगित कर दी।

 

एक अलग घटनाक्रम में सुलतान ने कहा कि शायद भारत उसे वीजा नहीं दे क्योंकि खबरें हैं कि वहां के अधिकारी उनके प्रति अपनी नापसंदगी व्यक्त कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं अपहरण मामलों से जुड़े कुछ व्यक्तियों की ओर से पेश हुआ जिसके बाद भारत सरकार ने मुझे अस्वागत योग्य करार दिया। यदि भारत ने मुझे वीजा नहीं दिया तो हममें से (बचाव पक्ष में से) कोई भी आयोग के अंग के रूप में भारत नहीं जाएगा।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 17, 2011, 23:14

comments powered by Disqus