Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 13:52

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि संसद जल्द ही देश की विदेश नीति की समग्र समीक्षा और अमेरिका के साथ रिश्ते पर पुनर्विचार को लेकर चर्चा करेगी।
हिना ने नेशनल असेंबली को सूचित किया कि पिछले महीने नाटो के हवाई हमले के बाद से विदेश नीति की समीक्षा की तैयारी की गई है। इस हमले में पाकिस्तान के 24 सैनिक मारे गए थे।
नाटो के हमले के बाद प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने अधिकारियों को विदेश नीति का जायजा लेने का दिशार्निदेश दिया था। इसके बाद पाकिस्तान के राजदूतों का एक सम्मेलन भी आयोजित किया गया था।
हिना ने कहा कि दो दिनों के राजदूतों के सम्मेलन में देश की विदेश नीति के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई थी। इस सम्मेलन का जोर अमेरिका के साथ रिश्ते की दशा और दिशा पर गहन विचार करने पर था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 19:52