पाक विमान को खतरे में डालने के मामले में 2 ब्रिटिश नागरिकों से पूछताछ

पाक विमान को खतरे में डालने के मामले में 2 ब्रिटिश नागरिकों से पूछताछ

पाक विमान को खतरे में डालने के मामले में 2 ब्रिटिश नागरिकों से पूछताछ लंदन : लाहौर से मैनचेस्टर जा रहे एक पाकिस्तानी यात्री विमान द्वारा शुक्रवार को बीच हवा में ‘सुरक्षा अलर्ट’ देने के बाद विमान को खतरे में डालने के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो ब्रिटिश नागरिकों से पूछताछ की गई है।

विमान द्वारा ‘सुरक्षा अलर्ट’ के बाद ब्रिटेन के वायुक्षेत्र में उड़ान भर रहे पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के बोइंग 777 विमान को ब्रिटिश लड़ाकू विमानों ने अपने सुरक्षा घेरे में लेकर एक विशेष आतंकवाद-निरोधक हवाई अड्डे पर उतारा।

विमान को खतरे में डालने के शक के आधार पर दो अज्ञात लोगों को पकड़कर विमान से उतारा गया था। इन दोनों की उम्र 30 और 41 साल बताई गई है। एसेक्स के पुलिस अधीक्षक डैरिल टॉमकिन्स ने कहा कि विमान को खतरे में डालने का काम उस वक्त किया गया जब वह उतरने की तैयारी में था। विमान में 297 यात्री सवार थे।

उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों से खुफिया अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस अधिकारी टॉमकिन्स ने कहा, ‘विमान अभी वहीं खड़ा रहेगा और विशेषज्ञ अधिकारी इसकी फोरेंसिक जांच करेंगे। इस मामले को आपराधिक घटना माना जा रहा है।’

उधर, पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि मैनचेस्टर में एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने विमान के उतरने से 25 मिनट पहले पायलट से संपर्क किया था।

एयरलाइन से जुड़े कुछ सूत्रों का कहना है कि विमान में चल रहे कुछ पारिवारिक विवाद के बाद विमान को उड़ाने की धमकी मिली और फिर एयरलाइन के कर्मचारियों ने संबंधित अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया।

शाहिद याकूब नामक एक यात्री ने बताया,‘दो यात्रियों में विवाद चल रहा था और इनमें से एक प्रबंधकों के साथ लड़ने लगा। दोनों को नीचे उतारा गया।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 25, 2013, 19:18

comments powered by Disqus