पाक विरोधी मुहिम नहीं: अमेरिका - Zee News हिंदी

पाक विरोधी मुहिम नहीं: अमेरिका



वाशिंगटन. अमेरिका ने पाकिस्तान की इस धारणा का खंडन किया है कि उसने पाक विरोधी अभियान छेड़ रखा है. अमेरिका ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान के साथ रिश्ते बहुत महत्वपूर्ण हैं और वाशिंगटन उसके साथ काम करता रहेगा.

 

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया नुलैंड ने इस बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘हम इस बात को पूरी तरह खारिज करते हैं. हमारा मानना है और हम प्रयास कर रहे हैं कि पाकिस्तान की जनता और वहां के नेताओं को यह बताएं कि साथ में काम करके ही हम अपने सामने के इस खतरे को हरा सकेंगे.’

 

नुलैंड ने कहा कि पाकिस्तान में हमारी ओर से दी जा रही असैन्य सहायताओं के बारे में भी पता चलना बेहतर होगा जो हम पाकिस्तान सरकार को उनके लोकतंत्र को मजबूत करने, शिक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने और अर्थव्यवस्था को सुधारने करने के लिए दे रहे हैं. इससे उग्रवाद की अच्छी रोकथाम भी होगी और सब के जीवनस्तर की गुणवत्ता भी बढ़ाई जाएगी. इस बीच व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका के रिश्ते पाकिस्तान के साथ जटिल हैं लेकिन महत्वपूर्ण हैं.

 

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अमेरिका के कई बार पाकिस्तान के साथ मतभेद रहे हैं. यह जटिल रिश्ता है  जिसे सावधानी और समझदारी के साथ निभाना होगा.

First Published: Saturday, October 8, 2011, 11:02

comments powered by Disqus