पाक विस्फोट में 12 लोगों की मौत

पाक विस्फोट में 12 लोगों की मौत

इस्लामाबाद : दक्षिणपश्चिम पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सुरक्षाकर्मियों को लेकर जा रही एक बस को निशाना बना कर किए गए बम विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से अधिक घायल हैं।

शहर के बाहरी क्षेत्र में भोसा मंडी इलाके में एक आटोरिक्शा में रखे गये बम में धमाका उस समय हुआ जब बलूचिस्तान कांस्टेबुलरी के जवानों को लेकर जा रही बस वहां से गुजर रही थी। पुलिस उपमहानिरीक्षक फैजल अहमद संबल ने कहा कि विस्फोट में 10 सैनिकों और दो नागरिकों की मौत हुई।

घायलों को पास के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। गंभीर रूप से घायलों को बाद में एक सैन्य अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों ने कहा कि पांच घायलों की हालत गंभीर है।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र से बस के गुजरते वक्त बम विस्फोट रिमोट कंट्रोल की मदद से किया गया। बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते के सदस्यों ने कहा कि हमले में करीब 100 किलोग्राम विस्फोटक की मदद ली गई।

टेलीविजन पर फुटेज में दिखाया गया कि हमले में बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोग और बचाव दल के सदस्य मृतकों और घायलों को अस्पताल लेकर गये।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी की है और खोजी अभियान चलाया है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 23, 2013, 12:00

comments powered by Disqus