पाक: शरीफ ने दिया PMO के स्टाफ में 30% कटौती का आदेश

पाक: शरीफ ने दिया PMO के स्टाफ में 30% कटौती का आदेश

पाक: शरीफ ने दिया PMO के स्टाफ में 30% कटौती का आदेशइस्लामाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने कार्यालय का स्टाफ 30 फीसदी कम करने और उनके आधिकारिक आवास की ओर जाने वाली सड़कों का सौंदर्यीकरण करने की परियोजना को रद्द करने के आदेश जारी किए हैं।

हाल ही में रिकॉर्ड तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ग्रहण करने वाले शरीफ ने अनावश्यक खर्च में कमी लाने का आग्रह करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय का स्टाफ एक तिहाई कम करने का आदेश दिया है ताकि प्रशासनिक खर्च घटाया जा सके। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास तक जाने वाली सड़कों के सौंदर्यीकरण के लिए राजधानी विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई निविदाएं तत्काल प्रभाव से रद्द करने के आदेश कल जारी किए।

शरीफ के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है ‘प्रधानमंत्री ने यह निर्णय सार्वजनिक संसाधनों के न्यायोचित उपयोग की अपनी सरकार की नीति और शुचिता के उपायों के तहत किया है। उन्होंने कहा कि संसाधनों का उपयोग जन कल्याण के लिए किया जाना चाहिए, व्यर्थ में नहीं।’ प्रधानमंत्री आवास इस्लामाबाद के बीचों बीच उच्च सुरक्षा वाले रेड जोन में है। वहां तक जाने वाली सड़कों के सौंदर्यीकरण की परियोजना पूर्ववर्ती पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार ने शुरू की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 11, 2013, 11:51

comments powered by Disqus