Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 11:01
ज़ी न्यूज ब्यूरोइस्लामाबाद : पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र पर आतंकी हमले की साजिश नाकाम कर दी गई है। नेशनल असेंबली और सीनेट की संयुक्त बैठक को राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के संबोधित करने के दौरान हमले की योजना थी।
पाकिस्तान के गृहमंत्री रहमान मलिक ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में इस बात का खुलासा किया।
गृह मंत्री रहमान मलिक ने बताया कि मामले में विदेश मंत्रालय के एक कर्मचारी सहित कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। संवाददाताओं से बातचीत में मलिक ने बताया, ‘आतंकियों ने 17 मार्च को संसद पर हमले की योजना बनाई जिस दिन जरदारी उसे संबोधित कर रहे थे।’ हालांकि उन्होंने किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं लिया। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आतंकियों ने पहाड़ों से इमारतों पर रॉकेट दागने की साजिश रची थी जिसके बाद फिदायीन दस्ते हमला करते।
एक सवाल के जवाब में मलिक ने कहा कि कराची में मौजूदा अशांति में ‘विदेशी हाथ’ है जिसका मकसद देश को अस्थिर करना है। उन्होंने अन्य कोई जानकारी नहीं दी। हालांकि अधिकारियों ने 17 मार्च को संसद के संयुक्त सत्र के जरदारी द्वारा संबोधित किए जाने के मौके पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए थे। इस्लामाबाद में संसद जहां स्थित है, उस इलाके में सैंकड़ों सुरक्षाकर्मी लगाए गए और निगरानी के लिए हेलीकॉप्टरों का भी इस्तेमाल किया गया।
First Published: Sunday, April 1, 2012, 10:14