पाक संसद में रखा संकल्प, मांगा समर्थन - Zee News हिंदी

पाक संसद में रखा संकल्प, मांगा समर्थन



 

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी संसद में शुक्रवार को पेश एक संकल्प में चारों तरफ से घिरी सरकार के लिए समर्थन की मांग की गई है। सरकार अपने चार साल के शासन के दौरान पहली बार इतनी बड़ी समस्या में फंसी है।

 

न्यायपालिका और सेना के साथ तनातनी के कारण सरकार को गंभीर राजनीतिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अवामी नेशनल पार्टी के प्रमुख अस्फंदयार वली खान ने संकल्प पेश कर ‘लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए राजनीतिक नेतृत्व द्वारा किए जा रहे उपायों’ के लिए संसद से अनुमोदन और समर्थन की मांग की। उन्होंने राजनीतिक नेतृत्व में ‘पूरा भरोसा और विश्वास’ व्यक्त किए जाने की भी मांग की। यह संकल्प नेशनल एसेंबली (संसद के निचले सदन) की आपातकालीन बैठक के दूसरे दिन पेश किया गया।

 

बैठक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेतृत्व वाले गठबंधन ने बुलाई है ताकि सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी के आलोक में विचार विमर्श किया जा सके। न्यायालय ने कहा है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को दोबारा शुरू नहीं करने पर प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अयोग्य करार दिया जा सकता है। टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार, पीपीपी के सहयोगियों के आग्रह पर संकल्प के विषय वस्तु में बदलाव किया गया है।

 

संकल्प की मूल प्रति में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए समर्थन की मांग की गई थी लेकिन बाद में इसे बदल कर ‘राजनीतिक नेतृत्व’ शब्द का प्रयोग किया गया। मूल प्रति में सरकारी संस्थाओं के बीच संभावित ‘मतभेद’ का प्रयोग किया गया था जिसे बदल दिया गया और एक वाक्य जोड़ा गया जिसमें कहा गया कि सरकारी संस्थाएं संवैधानिक सीमा के भीतर रह कर काम करें। संकल्प पर नेशनल एसेंबली में सोमवार को मतदान होने की संभावना है। उसी दिन उच्चतम न्यायालय में जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को दोबारा शुरू करने के मुकदमे की सुनवाई होगी।

 

उसी दिन (16 जनवरी, सोमवार को) सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित न्यायिक आयोग मेमोगेट कांड में अपनी सुनवाई शुरू करेगी। इस कथित ज्ञापन में पिछले साल मई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद संभावित तख्ता पलट से बचने के लिए पाकिस्तान सरकार ने अमेरिका से मदद मांगी थी।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 13, 2012, 21:06

comments powered by Disqus