पाक सीनेट ने कहा, मुशर्रफ की तस्वीरें हटाओ

पाक सीनेट ने कहा, मुशर्रफ की तस्वीरें हटाओ

पाक सीनेट ने कहा, मुशर्रफ की तस्वीरें हटाओइस्लामाबाद : पाकिस्तानी संसद के उच्च सदन सीनेट ने शुक्रवार को ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित कर सरकार से सभी सरकारी भवनों से पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तस्वीरों को हटाने की मांग की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक विपक्षी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सीनेटर इशाक डार ने प्रस्ताव पेश किया।

शुक्रवार को मुशर्रफ की गिरफ्तारी के बाद प्रस्ताव पेश किया गया। वर्ष 2007 में देश पर आपातकाल थोपने के दौरान करीब 60 न्यायाधीशों को नजरबंद करने के एवज में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को मुशर्रफ को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

जमानत अवधि बढ़ाने की अर्जी नामंजूर होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए उच्च न्यायालय से भागने के लिए भी सीनेट ने मुशर्रफ की निंदा की। इस बीच न्यायिक दंडाधिकारी अब्बास शाह ने न्यायाधीशों को हिरासत में लेने में भूमिका के बारे में पुलिस पूछताछ के लिए मुशर्रफ की दो दिनों की ट्रांजिट रिमांड मंजूर कर ली। मुशर्रफ के प्रवक्ता डॉ. अमजद ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ने अदालत में खुद ही समर्पण कर दिया ताकि किसी को यह न लगे कि उन्हें गिरफ्तार किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 21:43

comments powered by Disqus