पाक: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज होंगे नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

पाक: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज होंगे नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त

इस्लामाबाद : भारत में जन्मे और पाकिस्तानी सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश फखरूद्दीन जी इब्राहिम देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त होंगे। सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और विपक्षी दलों के बीच आज फखरूद्दीन जी इब्राहिम को मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त करने के लिए सहमति बन गई।

इस पद के लिए आम सहमति का उम्मीदवार चुनने को लेकर कई सप्ताह तक मतभेद बने रहे। अंतत: पीपीपी और विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश फखरूद्दीन जी इब्राहिम को देश का नया मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाने का फैसला कर लिया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति संबंधी संसदीय समिति ने आज दोपहर धार्मिक मामलों के मंत्री खुर्शीद शाह की अध्यक्षता में हुई बैठक में इब्राहिम के नाम पर आम सहमति बना ली। यह पद 24 मार्च से रिक्त था और मुख्य विपक्षी दल पीएमएल-एन ने पीपीपी द्वारा प्रस्तावित ज्यादातर नामों को खारिज कर दिया था।

शाह ने संवाददाताओं से कहा कि इब्राहिम एक अनुभवी और निष्पक्ष व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि पीपीपी नीत सरकार ने राष्ट्रीय महत्व के सभी मुद्दों पर विपक्ष को भरोसे में लेने का फैसला किया है और मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के बारे में सहमति इसका उदाहरण है।

राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने एक बयान में कहा कि समिति के सदस्यों ने ऐसे अहम समय पर परिपक्वता दिखाई जब मुख्य निर्वाचन आयुक्त की नियुक्ति के लिए आम सहमति स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और यह राजनीतिक स्थिरता की खातिर जरूरी भी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 9, 2012, 23:18

comments powered by Disqus