पाक सुप्रीम कोर्ट में ISI को फटकार - Zee News हिंदी

पाक सुप्रीम कोर्ट में ISI को फटकार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश इफ्तिखार चौधरी ने देश की खुफिया एजेंसियों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि ये एजेंसियां अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर के क्रियाकलापों में लिप्त हैं। चौधरी की इन टिप्पणियों से पहले तीन न्यायाधीशों की पीठ ने पूर्व वायु सेना प्रमुख असगर खान की याचिका पर सुनवाई शुरू की। असगर ने आईएसआई द्वारा नेताओं को पैसा उपलब्ध कराने के आरोपों के खिलाफ याचिका दायर की थी।

 

प्रधान न्यायाधीश ने आईएसआई के पूर्व प्रमुख असद दुर्रानी से पूछा कि क्या वह नेताओं को पैसा बांटने की बात स्वीकार करते हैं। दुर्रानी ने जवाब दिया कि उस समय वह आईएसआई प्रमुख थे लेकिन पैसा बांटने में शामिल नहीं थे। चौधरी ने इसके बाद कहा कि खुफिया एजेंसियां अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर के क्रियाकलापों में शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 15, 2012, 09:55

comments powered by Disqus