Last Updated: Tuesday, January 3, 2012, 08:19
इस्लामाबाद : तहरीके तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कहा है कि अन्य आतंकी संगठनों के साथ बेगुनाह लोगों की हत्या और फिरौती के लिए अपहरण नहीं करने के बारे में समझौता करने के बावजूद वह पाकिस्तानी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने और उनके खिलाफ आत्मघाती हमले करना जारी रखेगा।
टीटीपी प्रवक्ता एहसानुल्लाह एहसान ने कहा कि हां हमने मौलवी नजीर और हाफिज गुल बहादुर सहित तीन मुख्य तालिबान समूहों और अफगान तालिबान के एक धड़े के साथ बेगुनाह लोगों की हत्या से बचने और फिरौती के लिए अपहरण नहीं करने के बारे में एक समझौता किया था लेकिन हमारे बीच आत्मघाती हमले और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ लड़ाई रोकने की कोई सहमति नहीं हुई थी।
एहसान ने कबायली क्षेत्र स्थित अज्ञात स्थान से फोन पर बताया कि हकीमुल्ला मेहसूद के नेतृत्व वाले टीटीपी ने किसी संघषर्विराम की घोषणा नहीं की है और न ही उसकी निकट भविष्य में ऐसा कुछ करने की योजना है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 3, 2012, 13:49