पाक से माफी नहीं मांगेंगे ओबामा! - Zee News हिंदी

पाक से माफी नहीं मांगेंगे ओबामा!

न्यूयॉर्क : व्हाइट हाउस ने साफ कर दिया है कि हाल ही में पाकिस्तान पर हुए नाटो हमले के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा औपचारिक माफी नहीं मांगेंगे। न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार, व्हाइट हाउस ने यह फैसला लिया है कि नाटो हमले में मारे गए 24 पाक सैनिकों की मौत के लिए ओबामा माफी नहीं मांगेंगे।

 

अधिकारियों का कहना है कि हमले के दो दिन बाद सोमवार को पाक में अमेरिकी राजदूत कैमरन मंटेर ने कहा था पाक-अमेरिका के बिगड़ते संबंधों को सुधारने के लिए ओबामा द्वारा एक वीडियो संदेश भेजा जाना चाहिए। मंटेर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कहा था कि पाक में अमेरिका के खिलाफ गुस्सा चरम पर पहुंच गया है। इसलिए अमेरिका को इन सुलगती लपटों को शांत करने की जरूरत है। मंटेर के इस प्रस्ताव को पेंटागन ने खारिज करते हुए कहा कि ऐसे कदम से अमेरिकी सैनिकों का मनोबल गिरेगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 16:01

comments powered by Disqus