'पाक से मिलकर काम करे अफगान' - Zee News हिंदी

'पाक से मिलकर काम करे अफगान'



इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान को अपने देश में शांति और मेलमिलाप प्रक्रिया को बढावा देने के उददेश्य से उसके साथ मिलकर काम करना चाहिए।

 

विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार ने यह बात अफगानिस्तान के राजदूत मोहम्मद उमर दौदजई के साथ बैठक के दौरान कही। दोनों नेताओं ने अफगानितस्तान, ईरान और पाकिस्तान के राष्ट्रपतियों के बीच इस्लामाबाद में 16.17 फरवरी को हुए सम्मेलन के बाद पैदा स्थितियों पर बातचीत की।

 

विदेश मंत्रालय ने यहां बयान जारी करके कहा कि हीना ने अफगानिस्तान में शांति, मेलमिलाप प्रकिया के साथ विकास और पुनर्निर्माण के संबंध में भविष्य के कदमों को लेकर करीबी समन्वय स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया।

 

राजदूत ने कहा कि राष्ट्रपति करजई पाकिस्तान की अपनी हालिया यात्रा से खुश हैं। इस दौरे पर करजई ने पाकिस्तानी नेताओं के साथ बातचीत की।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 22:32

comments powered by Disqus