पाक सेना की मदद को ब्रिटेन प्रतिबद्ध - Zee News हिंदी

पाक सेना की मदद को ब्रिटेन प्रतिबद्ध




इस्लामाबाद : ब्रिटेन और पाकिस्तान ने आतंकवाद के साझा खतरे से निपटने का संकल्प लिया है। दूसरी तरफ, ब्रिटेन का कहना है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वह पाकिस्तानी सेना और पुलिस की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

पाकिस्तानी गृह मंत्री रहमान मलिक और ब्रिटिश गृह मंत्री थेरेसा मे के बीच हुई बातचीत के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और मुख्य सहयोगियों से संबंधित हमारे व्यापक रणनीतिक प्रयासों को बढ़ते आतंकवाद रोधी कार्यक्रमों से सहारा मिला है।

 

बयान में कहा गया, इन प्रयासों में पाकिस्तानी सेना और पुलिस को ब्रिटेन की सहायता और मजबूत संस्थाओं और सरकारी कार्यप्रणाली के विकास को समर्थन देना शामिल है। बयान में आगे कहा गया कि यह दोनों देशों के हित में है कि व्यापक रणनीतिक साझेदारियों को बनाए रखा जाए और ये साझेदारी आपसी सम्मान, विश्वास और लाभ पर आधारित होगी।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 24, 2011, 20:57

comments powered by Disqus