पाक: सेना-तालिबान की लड़ाई में 100 मरे

पाक: सेना-तालिबान की लड़ाई में 100 मरे

खार : पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने दो सप्ताह से देश के पश्चिमोत्तर पर्वतीय कबायली क्षेत्र में जारी अपना अभियान अफगानिस्तान से आये तालिबान आतंकवादियों को पीछे ढकेलकर समाप्त कर दिया । पाकिस्तान सरकार का कहना है कि इस अभियान में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं।

पश्चिमोत्तर बाजौर क्षेत्र में हिंसा से तालिबान आतंकवादियों की ओर से पाकिस्तान में हमला करने के लिए सुरक्षित पनाहगाहों का इस्तेमाल करने की समस्या रेखाकिंत होती है। हमलों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है तथा यह पहली बार था जब पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों ने अफगानिस्तान से आकर पाकिस्तान में काफी समय तक क्षेत्र को अपने कब्जे में रखा।

क्षेत्र के शीर्ष राजनीतिक अधिकारी जहांगीर आजम वजीर ने बताया कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों को कल बाजौर के सालरजई क्षेत्र से पीछे ढकेल दिया है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में कम से कम 80 आतंकवादी, 18 नागरिक, 12 तालिबान विरोधी मिलीशिया और आठ सैनिक मारे गए। 13 सैनिक लापता है जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे तालिबान आतंकवादियों के कब्जे में हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 09:27

comments powered by Disqus