पाक: सेना पर हमला, 14 जवान मरे - Zee News हिंदी

पाक: सेना पर हमला, 14 जवान मरे

इस्लामाबाद: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में उग्रवादियों के हमले में अर्धसैनिक बल के 14 जवानों की मौत हो गई।

 

प्रतिबंधित बलूच लिबरेशन फ्रंट ने बीती रात तुरबत जिले के नवानो इलाके में फ्रंटियर कोर पर किए गए हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

बीती रात अर्धसैनिक बल के जवान दो वाहनों में सवार हो कर गश्त कर रहे थे। समीपवर्ती पहाड़ियों में छिपे उग्रवादियों ने उन पर तीन ओर से राकेटों ओर स्वचालित हथियारों से हमला कर दिया।

 

अधिकारियों ने बताया कि वाहन पर कई रॉकेट गिरे, जिससे 12 सैनिकों और दो गैर कमीशन अधिकारियों की मौत हो गई। उग्रवादी रॉकेट दागने के बाद पहाड़ियों से नीचे आए और वाहनों पर गोलियों की बौछार कर दी।

 

खबरों में कहा गया है कि हमला इतना तेज था कि अर्धसैनिक बल के जवान जवाबी कार्रवाई नहीं कर सके।
अधिकारियों के अनुसार, हमले के बाद हमलावर भाग गए। बाद में सुरक्षा बलों की एक बड़ी टुकड़ी मौके पर पहुंची और अर्धसैनिक बल के मृत जवानों के शव वापस तुरबत शहर लाए गए।

 

खुद को बीएलएफ का प्रवक्ता गोहराम बलूच बता रहे एक व्यक्ति ने संवाददाताओं को फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 12:12

comments powered by Disqus