पाक सेना प्रमुख कयानी रूस यात्रा पर

पाक सेना प्रमुख कयानी रूस यात्रा पर

पाक सेना प्रमुख कयानी रूस यात्रा पर इस्लामाबाद : रूसी विदेश मंत्री सर्जई लावरोव के इस्लामाबाद पहुंचने के कुछ देर बाद ही पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कयानी तीन दिनों की रूस यात्रा पर रवाना हो गए। रूसी सैन्य बल के चीफ ऑफ जनरल स्टॉफ निकोलाई माकारोव के निमंत्रण पर कयानी मास्को का दौरा कर रहे हैं। पाकिस्तानी अधिकारी इन यात्राओं को अफगानिस्तान से विदेशी सैनिकों की वापसी से पहले पाकिस्तान और रूस के बीच रिश्तों को स्थापित करने के प्रयास के तौर पर पेश कर रहे हैं। रूस के अपने समकक्ष से मुलाकात के साथ ही कयानी मास्को में राजनीतिक नेतृत्व के साथ भी कई बैठकें करेंगे।

अधिकारियों का कहना है कि जनरल कयानी रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से मुलाकात कर सकते हैं। सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम बाजवा ने हाल ही में संवाददाताओं से कहा था कि कयानी के इस दौरे से पाकिस्तान और रूस के बीच रिश्तों के नए अध्यया की शुरुआत होगी।

इधर, रूस के विदेश मंत्री लावरोव पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के साथ कल औपचारिक बातचीत करेंगे। लावरोव पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ सहित यहां के शीर्ष नेतृत्व से भी मुलाकात कर सकते हैं। इन मुलाकातों के दौरान अफगानिस्तान का मुद्दा हावी रह सकता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा कि लावरोव का दौरा हिना रब्बानी की ओर से फरवरी में दिए गए निमंत्रण से जुड़ा है।

बहरहाल, राजनयिक सूत्रों का कहना है कि पुतिन की ओर से इस्लामाबाद का दौरा रद्द होने के बाद स्थिति को संभालने के मद्देनजर रूस ने लावरोव को भेजा है। पुतिन का दो दिवसीय पाकिस्तान दौरा दो अक्तूबर को होने वाला था। उनका दौरा रद्द होने से चतुर्पक्षीय शिखर सम्मेलन को भी स्थगित करना पड़ा। इस सम्मेलन में ताजिकिस्तान और अफगानिस्तान भी शामिल होने वाले थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 19:14

comments powered by Disqus