पाक सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री अशरफ से की मुलाकात

पाक सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री अशरफ से की मुलाकात

पाक सेना प्रमुख ने प्रधानमंत्री अशरफ से की मुलाकातइस्लामाबाद : अगले आम चुनाव से पूर्व संसद को भंग करने को लेकर सत्तारूढ़ गठबंधन में चल रही चर्चाओं की पृष्ठभूमि में पाकिस्तान के बेहद ताकतवर माने जाने वाले सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कियानी ने प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। देश में मई में अगले आम चुनाव होने की संभावना है।

कियानी और अशरफ ने बुधवार दोपहर बाद प्रधानमंत्री के आवास पर मुलाकात की। हालांकि दोनों के बीच मुलाकात का कोई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम नहीं था। द न्यूज ने अपने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है। बैठक को महत्वपूर्ण बताते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों नेताओं ने सुरक्षा स्थिति तथा ‘राष्ट्रीय महत्व के अन्य विषयों’ पर विचार विमर्श किया।

रिपोर्ट में बताया गया कि दोनों के बीच इस महत्वपूर्ण बैठक की व्यवस्था ‘आपात आधार’ पर की गयी थी। बैठक काफी लंबी चली और अशरफ को संसद भवन पहुंचने में करीब घंटे भर की देरी हो गयी जहां उन्हें निवर्तमान नेशनल असेम्बली के सदस्यों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाना था। प्रधानमंत्री के कार्यालय या सेना की मीडिया शाखा की ओर से इस मुलाकात पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है ।

द न्यूज में बताया गया कि कियानी एक हेलिकाप्टर में प्रधानमंत्री के आवास पर पहुंचे। मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख ने अशरफ को हाल ही में अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री की अगुवाई में आए एक प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के बारे में जानकारी दी।

कियानी एक त्रिपक्षीय शिखर बैठक में भाग लेने के लिए शुक्रवार को लंदन जाएंगे जहां प्रधानमंत्री डेविड कैमरन की मेजबानी में पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ब्रिटेन विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 31, 2013, 13:13

comments powered by Disqus