पाक सेनाध्यक्ष कयानी ब्रिटेन पहुंचे - Zee News हिंदी

पाक सेनाध्यक्ष कयानी ब्रिटेन पहुंचे



इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल अशफाक परवेज कयानी सुरक्षा एवं रक्षा संबंधो पर चर्चा के लिये ब्रिटेन गये हैं।

 

सेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि कयानी शनिवार को ब्रिटेन रवाना हुए। उनकी वरिष्ठ सैन्य एवं असैन्य नेतृत्व से मुलाकात होनी है।

 

प्रवक्ता ने बिना विस्तार में बताये कहा कि कयानी की चर्चा द्विपक्षीय रिश्तों पर केन्द्रित होगी जिसमें सुरक्षा एवं रक्षा पहलुओं पर जोर दिया जायेगा।  (एजेंसी)

First Published: Monday, March 19, 2012, 21:56

comments powered by Disqus