Last Updated: Thursday, January 5, 2012, 12:30
इस्लमाबाद : तालिबान ने दो हफ्ते पहले अपहृत किए गए पाकिस्तानी अर्धसैनिक बल के 15 सुरक्षाकर्मियों के निर्वस्त्र और गोलियों से छलनी शव को गुरुवार को अशांत कबायली क्षेत्र में फेंक दिया। उन्होंने सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियान का बदला लेने का संकल्प जताया।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि फ्रंटियर कांस्टैबुलरी के जवानों का शव आज सुबह उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के स्पिन टाल इलाके में एक मैदान में पाया गया। सुरक्षा अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि सभी शव निर्वस्त्र थे और उनपर गोली के घाव थे। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने इन नृशंस हत्याओं की जिम्मेदारी ली है।
तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता एहसानुल्ला अहसन ने पत्रकारों को ई-मेल के जरिए भेजे गए वक्तव्य में कहा कि खबर एजेंसी में गत 31 दिसंबर को चलाए गए अभियान में मारे गए आतंकियों के परिवार की महिला सदस्यों को हिरासत में रखने के जवाब में इन सुरक्षाकर्मियों की हत्या की गई।
एहसान ने दावा किया कि अपहृत सुरक्षाकर्मियों की तब हत्या कर दी गई जब अधिकारियों ने बंधक बनाई गई महिलाओं को रिहा करने की तालिबान की चेतावनी को अनसुना कर दिया। उन्होंने कहा कि हम सरकार को एक बार फिर चेतावनी देते हैं कि बलूचिस्तान में टीटीपी के खिलाफ कल के अभियान का हम जोरदार बदला लेंगे।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 5, 2012, 21:01