पाक सैनिकों पर हमला, तीन की मौत - Zee News हिंदी

पाक सैनिकों पर हमला, तीन की मौत

इस्लामाबाद। स्वतंत्रता दिवस की परेड  में जुटे पाकिस्तानी सैनिकों पर तालिबान के संदिग्ध आतंकियों के हमले में तीन सैनिकों की मौत हो गई. हमला पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान कबायली क्षेत्र में सेना के एक शिविर पर स्वतंत्रता दिवस परेड के दौरान हुआ.

इस हमले में 22 सैनिक घायल  भी हुए हैं. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि परेड के दौरान चार रॉकेट दागे गए. राकेट परेड मैदान में गिरे और तीन सैनिकों की मौत हो गई. जवान शवों और घायलों को पास के एक स्वास्थ्य केंद्र में ले गए और उनकी परेड जारी रही.

यह हमला मीराशाह शहर में हुआ. उत्तरी वजीरिस्तान में हाफिज गुल बहादुर की अगुवाई वाले तालिबान के एक प्रभावशाली गुट ने 2007 में सुरक्षाबलों के साथ समझौता किया था. यह गुट आमतौर पर हमलों में शामिल होने से इंकार करता रहा है.

अमेरिका उत्तरी वजीरिस्तान को अल कायदा तत्वों, अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क का मुख्य आधार मानता है जहां हकीमुल्ला महसूसद के तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकवादी भी इस क्षेत्र में आ गए हैं.

गौरतलब है कि पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाया जाता हैं.

First Published: Sunday, August 14, 2011, 17:02

comments powered by Disqus