पाक सैन्य अकादमी पर रॉकेट हमला - Zee News हिंदी

पाक सैन्य अकादमी पर रॉकेट हमला

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में एबटाबाद स्थित सैन्य अकादमी को निशाना बनाकर शुक्रवार तड़के नौ रॉकेट दागे गए, जिनमें से तीन अकादमी की बाहरी दीवार से जा लगे। इस हमले में एक दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। इसी शहर में पिछले साल अमेरिकी कमांडो दस्ते ने अलकायदा सरगना आसोमा बिन लादेन को मार गिराया था। एक दिन पहले ही सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी ने अकादमी का दौरा किया था, जहां नए सैनिकों का प्रशिक्षण होता है।

 

'जियो न्यूज' के अनुसार, सैयद इम्तियाज हुसैन शाह नाम के एक अधिकारी ने बताया कि नौ रॉकेट दागे गए। तीन सैन्य अकादमी की दीवार से जा लगे, जिससे यह क्षतिग्रस्त हो गई। हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। हमने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। छह अन्य रॉकेट अकादमी की बाहरी दीवार के पास खुले में गिरे। हमलावरों ने कई रॉकेट दागे। शाह ने इसे आतंकवादियों का हमला बताया। उन्होंने यह भी कहा कि क्षेत्र में संवेदनशील प्रतिष्ठान होने के कारण यहां हमेशा सुरक्षा कड़ी होती है।

 

वहीं, समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कयानी के एबटाबाद दौरे के ठीक बाद ये हमले किसने किए। कयानी गुरुवार को कमांडिंग ऑफिसर्स कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए एबटाबाद पहुंचे थे। सेना ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था कि यह सम्मेलन यूनिट कमांडर और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच वार्ता के लिए आयोजित एक औपचारिक कार्यक्रम था।

 

सैयद इम्तियाज हुसैन शाह नाम के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। अमेरिकी सुरक्षा कर्मियों ने पिछले वर्ष मई में इसी शहर में अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था।

(एजेंसी)

First Published: Friday, January 27, 2012, 16:55

comments powered by Disqus